ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का बैग और मोबाइल बरामद

  • Post By Admin on Apr 14 2025
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत मोबाइल चोर गिरफ्तार, चोरी का बैग और मोबाइल बरामद

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल स्टेशन पर ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान के तहत सोमवार को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाई में एक शातिर चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल फोन, एक काला रंग का पिठू बैग और अन्य सामान बरामद किया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपए बताई जा रही है।

यह कार्यवाई उस समय की गई जब निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ किऊल प्रशांत कुमार और जीआरपी थाना प्रभारी मो. नसीम अहमद अपने-अपने स्टाफ के साथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर गश्त कर रहे थे। दोपहर करीब 1:37 बजे जैसे ही ट्रेन संख्या 13241 बांका-राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची, ठीक उसी समय शयनयान कोच संख्या एस-4 से यात्रियों के बीच झगड़े की आवाजें सुनाई दीं। मौके पर जाकर जब छानबीन की गई तो पता चला कि ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री मंटू यादव, जो बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिस्मन चौक गांव के निवासी हैं, का बैग और अन्य सामान ट्रेन में ही मौजूद एक अन्य व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था।  

आरोपी की पहचान राजू ठाकुर के रूप में हुई, जो मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत औड़ाबगीचा गांव का रहने वाला है। ट्रेन के यात्रियों ने उसे रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसके पास से एक वीवो कंपनी का ब्लू रंग का स्मार्टफोन, एक काला रंग का पिठू बैग, जिसमें पेचकस और रोल गोल्ड का एक मांग टीका रखा हुआ था, बरामद किया गया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त सामान इसी ट्रेन में यात्रा के दौरान चुराया था। पुलिस ने मौके पर ही घटना की वीडियोग्राफी करते हुए जब्ती सूची और गिरफ्तारी ज्ञापन तैयार किया और फिर आरोपी को जीआरपी किऊल थाना लाया गया। पीड़ित मंटू यादव के लिखित आवेदन पर जीआरपी थाने में कांड संख्या 63/25, दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) और 317(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।

रेलवे पुलिस ने इस कार्यवाई को यात्री सुरक्षा के लिए बड़ी सफलता बताया है और यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।