गुमशुदा युवती का नदी में मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

  • Post By Admin on Mar 02 2024
गुमशुदा युवती का नदी में मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

लखीसराय : जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह से लापता विवाहिता का शव बालगुदर नदी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी गौरव कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिला के देवरा निवासी बबलू सिंह ने अपनी पुत्री की शादी लखीसराय जिले के बालगुदर में गौरव कुमार के साथ की थी। एक सप्ताह पूर्व मायका और ससुराल पक्ष दोनों तरफ से पति-पत्नी के लापता होने का आवेदन दिया गया था। आवेदन दिए जाने के दो दिन बाद मायके पक्ष के लोगों के द्वारा फिर से दूसरा आवेदन दिया गया जिसमें बेटी की हत्या कर शव को गायब करने की सूचना दी गई थी।

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बालगुदर से एक सप्ताह पूर्व पति-पत्नी के गायब होने की सूचना टाउन थाने को मिली थी। लड़की और लड़के दोनों पक्ष की ओर से अपहरण की शंका को लेकर एफआईआर दर्ज कराया गया था। दो दिन बाद लड़की पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या कर उसके शव को गायब करने की दूसरी प्राथमिकता दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान शव को ठिकाने लगाने में जिस व्यक्ति ने सहयोग किया था उसकी गिरफ्तारी हुई। जिसकी पहचान टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी मोहन साहनी के पुत्र राजेश साहनी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके द्वारा ही शव को नदी में फेंका गया है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से विवाहिता के शव को नदी से बरामद किया। मृतक के पिता के द्वारा दहेज को लेकर हत्या किए जाने और शव को छिपाने का आवेदन दिया गया है। जल्द ही पति सहित सभी नामजद परिजनों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।