बदमाशों ने कैपिटल एक्सप्रेस को बनाया निशाना, यात्रियों से की लूटपाट व मारपीट

  • Post By Admin on Jul 04 2025
बदमाशों ने कैपिटल एक्सप्रेस को बनाया निशाना, यात्रियों से की लूटपाट व मारपीट

पटना : बिहार में रेलवे सुरक्षा की पोल एक बार फिर उस वक्त खुल गई जब न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल आ रही 13245/46 कैपिटल एक्सप्रेस में देर रात बदमाशों ने तांडव मचाया। मोकामा के पास ओन्टा हॉल्ट के नजदीक चलती ट्रेन में चढ़े अपराधियों ने यात्रियों से जमकर लूटपाट की और करीब 15 यात्रियों के साथ मारपीट की। इस हमले में तीन यात्री घायल हो गए, जिनमें दो के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना तब हुई जब ट्रेन ओन्टा हॉल्ट के समीप धीरे चल रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने जनरल कोच में घुसते ही यात्रियों पर हमला बोल दिया। डरे-सहमे यात्रियों ने जब विरोध करने की कोशिश की तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। अपराधी यात्रियों के पास से मोबाइल फोन, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।

हमले में घायल यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और पीड़ित यात्रियों से पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इस वारदात ने एक बार फिर रेलवे में रात के समय यात्रा कर रहे लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से यात्री डरे-सहमे हैं और रेलवे प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।