खनन विभाग ने अवैध बालू लोड ट्रक के साथ तीन को किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 08 2025
 
                    
                    लखीसराय : जिले के रामगढ़ चैक थाना क्षेत्र में खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 680 सीएफटी लोड बालू से भरा एक अवैध ट्रक जब्त किया। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें रुदल महतो के पुत्र कर्मवीर कुमार, रौशन कुमार और गोपाल कुमार शामिल हैं। रामगढ़ चैक थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि खनन निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। पुलिस और खनन विभाग की टीम ने डुमरा (पटना) निवासी कर्मवीर कुमार, सातो साव के पुत्र रौशन कुमार और नवादा जिले के सर्वेश सिंह के पुत्र गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया। इन सभी पर अवैध रूप से बालू परिवहन करने का आरोप है। इसके साथ ही, खनन विभाग ने आरोपियों पर 8 लाख 36 हजार 210 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।