चानन प्रखंड के नवसृजित विद्यालय में मिड डे मील में घोटाला, फर्जी उपस्थिति और प्रधान शिक्षिका नदारद
- Post By Admin on May 02 2025

लखीसराय : शिक्षा विभाग में पहले से उजागर हो रहे घोटालों के बीच अब चानन प्रखंड के महेशलेटा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, नीमतर बिछवे मुसहरी से मध्यान्ह भोजन योजना और उपस्थिति पंजी में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। यह विद्यालय पूर्णतः महादलित बच्चों के लिए संचालित है, लेकिन यहां बच्चों के अधिकारों की खुली अनदेखी हो रही है।
शुक्रवार को जब स्कूल का निरीक्षण किया गया, तो कुल 88 नामांकित छात्रों में से केवल 24 बच्चे उपस्थित पाए गए, जबकि उपस्थिति पंजी में 65 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई थी। वहीं, मध्यान भोजन में भी मीनू का पालन नहीं किया गया। शुक्रवार को बच्चों को फल या अंडा नहीं मिला, बल्कि सिर्फ सब्जी और आलू परोसा गया। उपस्थित एकमात्र शिक्षिका ममता कुमारी ने बताया कि उन्होंने यह सब प्रधान शिक्षिका पूनम कुमारी के निर्देश पर किया।
प्रधान शिक्षिका की भूमिका भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि वे निरीक्षण के समय विद्यालय से अनुपस्थित पाई गईं। जानकारी मिली कि वे अपने गांव तिलकपुर में शादी और जनेऊ समारोह में शामिल होने गई थीं। उनसे मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और बातचीत से कन्नी काट ली।
इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर राज्य सरकार करोड़ों रुपए सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए खर्च कर रही है, दूसरी ओर शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने निजी कार्यों में व्यस्त रहकर सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। इससे न सिर्फ बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, बल्कि मिड डे मील योजना में फर्जी उपस्थिति के ज़रिए राशि गबन का भी सीधा आरोप सामने आ रहा है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एम.डी. एजाज आलम ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा है कि मामले की जांच कर अविलंब कार्यवाई की जाएगी।