महिला सहित दो विक्रेता व चार शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 19 2024

लखीसराय : उत्पाद टीम ने मंगलवार को दो धंधेबाज एवं चार पीने वाले को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के वार्ड 6 हलसी से 5 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ महेन्द्र चौधरी की पत्नी अनीता देवी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जिले के किउल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से रामतली कोड़ासी कजरा थाना निवासी त्रिलोकी कोड़ा के पुत्र भगलू कोड़ा को 60 लीटर महुआ चुलाई के साथ पकड़ा गया है। जबकि हलसी थाना के प्रतापपुर से सुनील महतो के पुत्र प्रकाश कुमार, बीरूपुर थाना के फादिल मोड़ से कपासी टोला जयनगर करन्डे शेखपूरा निवासी विशुनदेव यादव के पुत्र संजित कुमार, कजरा थाना के खैरी मोड़ से खगौर वार्ड 2 निवासी स्व. बबन प्रसाद सिंह के पुत्र विश्वकर्मा कुमार तथा हलसी थाना के करूणमाचक निवासी स्व. रामधनी चौधरी के पुत्र कारू चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।