अवैध शराब के कारोबार में 3 आरोपियों से शराब बरामद

  • Post By Admin on Feb 20 2025
अवैध शराब के कारोबार में 3 आरोपियों से शराब बरामद

लखीसराय : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 11 लीटर से ज्यादा अवैध शराब बरामद की गई है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर और रामपुर क्षेत्र में अवैध महुआ चुलाई शराब के कारोबार में संलिप्त तीन व्यक्ति गिरफ्तार हुए हैं। पहली गिरफ्तारी भूपण मंडल की हुई, जिनसे 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई। इसके बाद, सुमन सौरव को गिरफ्तार किया गया, जो लाली पहाड़ी इलाके में अवैध शराब की बिक्री करता था और उसके पास से 5.75 लीटर महुआ शराब मिली।

इसके अलावा, रामपुर क्षेत्र में रौशन कुमार उर्फ धुरो नामक आरोपी फरार है, जिसे 1.8 लीटर अवैध विदेशी शराब (ऑफिसर्स चॉइस और आफ्टर डार्क ब्लू) के साथ गिरफ्तार किया गया