विद्यालय सुदृढ़ीकरण योजना के नाम पर लाखों की लूट, बिना कार्य हुई राशि की निकासी

  • Post By Admin on Apr 19 2025
विद्यालय सुदृढ़ीकरण योजना के नाम पर लाखों की लूट, बिना कार्य हुई राशि की निकासी

लखीसराय : सदर अंचल क्षेत्र के अमहरा पंचायत के झाखर गांव स्थित मध्य विद्यालय में सुदृढ़ीकरण योजना के नाम पर लाखों रुपए की निकासी कर बड़े घोटाले का मामला उजागर हुआ है। विद्यालय में बिना किसी कार्य के तीन अलग-अलग योजनाओं के तहत राशि की निकासी हुई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में सुदृढ़ीकरण व मरम्मत के नाम पर ₹1.24 लाख और ₹63 हजार तथा रसोईघर निर्माण के नाम पर ₹2.67 लाख की सरकारी योजनाएं दर्शाई गई हैं। हैरानी की बात यह है कि विद्यालय में किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं हुआ और पहले से ही एक कार्यरत रसोईघर मौजूद है।

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें किसी योजना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “16 और 17 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति जबरन 120 डिब्बा टाइल्स और कुछ अन्य सामान विद्यालय परिसर में रख गया। मैं न किसी वेन्डर को जानता हूं और न ही कोई निर्माण कार्य हुआ है।”  

विद्यालय की वर्तमान स्थिति को देखें तो भवन, कक्ष और चारदीवारी पूरी तरह से दुरुस्त हैं, और मरम्मत की कोई आवश्यकता नहीं दिखती। तीन शौचालयों में से एक ही चालू है, लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं दर्शाई गई।

स्थानीय समाजसेवियों रामाधीन पासवान, दीपक कुमार और शैलेन्द्र पासवान ने आरोप लगाया कि ‘शगुन’ नामक कथित वेन्डर का गांव में कोई नामोनिशान नहीं है। न उसे किसी ने देखा, न उसका कोई प्रतिष्ठान है।  

प्रभारी प्राचार्य ने संदेह जताया कि इस घोटाले में पूर्व प्राचार्य की भूमिका हो सकती है, जो 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई है।

ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि बिना भौतिक सत्यापन के इतनी बड़ी राशि की निकासी होना संभव नहीं है।