ट्रक लूटकांड में पुलिस ने दिखाई सक्रियता, मौके से तीन अपराधी गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 02 2024

लखीसराय : मोकामा में हुए ट्रक लूट कांड में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र से लूटी गई ट्रक के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और रुपए को भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बांका जिला निवासी पवन कुमार, गुड्डू मंडल व भागलपुर जिला निवासी श्रवण यादव के रूप में की गई है। गिरफ्तार अपराधी पर भागलपुर, पटना व लखीसराय जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि लखीसराय पुलिस को सूचना मिली कि मोकामा बायपास में हथियार के बल पर अपराधियों ने ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, विरोध करने पर ट्रक चालक के साथ मारपीट कर ट्रक को लखीसराय की ओर लेकर भागा है। इसी सूचना पर कबैया और रामगढ़ थाना पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस को पीछे से आता देख अपराधियों ने ट्रक से पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तीन अपराधी को धर दबोचा जबकि दो अपराधी भागने में कामयाब रहे। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले त्वरित कार्यवाही की है। टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।