अवैध खनन मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Mar 17 2024

लखीसराय : एसआईटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बीते 14 मार्च को तेतरहट थाना क्षेत्र के शरमा गांव के समीप अवैध खनन को लेकर छापेमारी के दौरान खनन विभाग की टीम पर पथराव मामले में कार्यवाई करते हुए शरमा गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में रमण सिंह और मनीष सिंह शामिल है। गिरफ्तार दोनों अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं। जिसे लेकर प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि खनन विभाग को सूचना मिली थी कि शरमा बालू घाट से लगातार अवैध खनन की जा रही है। जिसकी सूचना पर खनन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। इसी दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया था। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए थे साथ ही खनन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी की टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध खनन से जुड़े बालू माफिया के सिंडिकेट को खत्म करने को लेकर पुलिस कार्यवाई कर रही है। घटना में शामिल बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।