गौ रक्षकों को मवेशी तस्कर पकड़वाना पड़ा महंगा, पुलिस और बजरंग दल के बीच विवाद
- Post By Admin on Jan 17 2025

लखीसराय : जिले के गौ रक्षकों को मवेशी तस्करों को पकड़वाना भारी पड़ गया। बजरंग दल के सदस्यों द्वारा 7 गाड़ियों में लाए जा रहे मवेशियों की तस्करी का प्रयास रोका गया, लेकिन इस कार्यवाही के बाद पुलिस और गौ रक्षकों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया।
बीते गुरुवार की रात को बजरंग दल के सदस्यों को सूचना मिली कि शेखपुरा से लखीसराय की ओर 7 गाड़ियां आ रही हैं। जिनमें मवेशी तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर बजरंग दल के करीब 20 से 25 सदस्य जमुई मोड़ के पास स्थित बाईपास फ्लाईओवर के निकट इकट्ठा हो गए। इनकी कोशिश थी कि इन गाड़ियों को पकड़ा जाए, लेकिन जैसे ही गाड़ियां बाईपास फ्लाईओवर के पास पहुंची, 5 गाड़ियां भागने में सफल हो गईं। जबकि 2 गाड़ियों को पकड़ा गया।
बजरंग दल के सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस की मिलीभगत के कारण ही अन्य 5 गाड़ियां भागने में सफल हो गईं। साथ ही, उनका यह भी कहना है कि पुलिस ने उन्हें थाना ले जाकर बदतमीजी की और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। बजरंग दल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि एक अल्पसंख्यक समुदाय के सिपाही ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यहां तक कि भगवा गमछा उतरवाकर भी उन्हें अपमानित किया गया।
गौ रक्षकों का कहना है कि उन्हें घंटों थाना में बैठा कर उनकी बेइज्जती की गई और उनसे मोबाईल फोन तक छीन लिया गया। इसके साथ ही जब पुलिस ने औपचारिक रूप से कार्यवाही की, तो महज 20 मवेशियों वाली दो पिकअप गाड़ियों को जब्त दिखाकर तस्करों को छोड़ दिया गया। आरोप है कि पुलिस ने तस्करों से मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया। जिसके विरोध में गौ रक्षकों ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है।