दो व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

  • Post By Admin on Oct 25 2024
दो व्यवसायियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

गिरिडीह : चुनावी माहौल के बीच आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने गिरिडीह में शुक्रवार सुबह दो प्रमुख व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस बार किसी राजनेता के बजाय शहर के किताब-कॉपी और स्टील कारोबार से जुड़े व्यापारियों के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई।

आईटी की रांची टीम ने गिरिडीह के बरगंडा स्थित मनीष बर्णवाल उर्फ मिंटू के आवास पर छापा मारा। मनीष की शहर के जेपी चौक पर शारदा भवन नामक किताब-कॉपी की दुकान है। वहीं, आयकर विभाग की दूसरी टीम ने गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राकेश बर्णवाल की शैलपुत्री स्टील फैक्ट्री और उनके आवास पर छापेमारी की।

सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो अलग-अलग वाहनों से दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंचे। आयकर विभाग की टीम ने घरों और फैक्ट्री से व्यापारिक फाइलों और दस्तावेजों को कब्जे में लेकर गहन जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी आयकर चोरी की आशंका के मद्देनज़र की जा रही है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

समाचार लिखे जाने तक दोनों स्थानों पर छापेमारी जारी थी, और विभागीय अधिकारी जांच के नतीजों पर चुप्पी साधे हुए हैं।