पिछले ढाई साल में ईडी ने की 282 ठिकानों पर छापेमारी, 554 करोड़ की संपत्ति जब्त
- Post By Admin on Nov 14 2024
रांची : झारखंड में विभिन्न भ्रष्टाचार और घोटाला मामलों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई जारी है। बीते ढाई वर्षों में ईडी ने नौ प्रमुख मामलों में 282 ठिकानों पर छापेमारी कर 554 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नकदी और अवैध संपत्तियाँ जब्त की गईं।
पिछले ढाई सालों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में भ्रष्टाचार के नौ बड़े मामलों में 282 ठिकानों पर छापेमारी कर 554 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इनमें प्रमुख मामले मनरेगा घोटाला, पेयजल विभाग में अनियमितता, पत्थर खनन घोटाला, शराब घोटाला, टेंडर कमीशन घोटाला, जमीन घोटाला, बांग्लादेशी घुसपैठ और कांके जमीन घोटाला शामिल हैं।
इन कार्रवाइयों में कई प्रभावशाली लोग और प्रशासनिक अधिकारी भी जांच के घेरे में आए जिनसे बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ईडी की इन कार्रवाइयों ने झारखंड में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करते हुए विभिन्न विभागों में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर किया है।