लीची जूस के नाम पर अवैध शराब की तस्करी, 122 पेटी बरामद

  • Post By Admin on Dec 24 2024
लीची जूस के नाम पर अवैध शराब की तस्करी, 122 पेटी बरामद

समस्तीपुर : उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लीची जूस की आड़ में हो रही शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पोल फैक्ट्री के पास हुई इस कार्यवाही में समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने 122 पेटी शराब बरामद की। इनमें Imperial Blue और McDowell’s No.1 ब्रांड की शराब शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, शराब तस्कर लीची जूस के पैक में शराब की पेटियां छिपाकर उन्हें अन्य स्थानों पर भेज रहे थे। तस्करी का यह तरीका अब तक कई बार पकड़ा जा चुका है। इस बार समस्तीपुर उत्पाद विभाग ने इसकी सूक्ष्म जांच और निगरानी से इसे पकड़ने में सफलता पाई।

समस्तीपुर उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर एक 6 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो भी बरामद की जिनमें शराब की तस्करी की जा रही थी। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और तस्करों की तलाश जारी है।

घटना के बाद, समस्तीपुर उत्पाद विभाग ने शराब की तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की घोषणा की है। पुलिस ने ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। इस कार्यवाई के बाद उत्पाद विभाग ने कहा है कि शराब तस्करी के खिलाफ उनकी टीम और भी सख्त कदम उठाएगी।