अवैध शराब व बीयर की तस्करी का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 27 2025
अवैध शराब व बीयर की तस्करी का भंडाफोड़, कई गिरफ्तार

लखीसराय : लखीसराय और पटना जिले में अवैध शराब और बीयर की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की। पीरीबजार थाना क्षेत्र के खैरी महिसोनी गांव से 5 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो खैरी महिसोनी के वार्ड नं. 09 का निवासी है। मनीष कुमार को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इसी दौरान, लखीसराय जिले के जोकमैला क्षेत्र में पुलिस ने रामविलास कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अवैध शराब का सेवन कर रहा था। रामविलास कुमार जोकमैला के वार्ड नं. 18 का निवासी है और अवैध शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया है।

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौंकाने वाली कार्यवाही करते हुए अवैध बीयर की बड़ी खेप बरामद की। इस मामले में तीन महिलाएं लक्ष्मीनिया देवी, चम्पा देवी और मुन्नी देवी शामिल हैं, जो फुलवरिया गांव की निवासी हैं। इनके पास से कुल 70 लीटर बीयर बरामद की गई है। इसके अलावा इनके पास से पुलिस ने हेवर्ड्स 5000 ब्रांड की 24 लीटर व किक ब्रांड की 46 लीटर बीयर बरामद की है।

इन घटनाओं के बाद, स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इन मामलों में सख्त कार्यवाई की चेतावनी दी है और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने इन घटनाओं से संबंधित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्याय के हवाले किया जा रहा है।