लखीसराय से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

  • Post By Admin on Apr 14 2025
लखीसराय से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन महिला तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

लखीसराय : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को वंशीपुर स्टेशन (थाना किऊल) और सूर्यनारायण घाट (थाना कबैया) क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी और देशी शराब बरामद की है। तीन महिलाओं को पकड़ा गया है, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया है।

वंशीपुर स्टेशन क्षेत्र से बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत बाबुराही गांव की दो महिलाओं — मीना देवी (पति- हरेराम यादव) और गुंजन देवी उर्फ काजल कुमारी (पति - रामरतन यादव) को गिरफ्तार किया गया। मीना देवी के पास से ROYAL STAG ब्रांड की 750 एमएल की 4 बोतलें, कुल 3.000 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई, जबकि गुंजन देवी के पास से इसी ब्रांड की 750 एमएल की 5 बोतलें, कुल 3.750 लीटर शराब जब्त की गई।

वहीं, सूर्यनारायण घाट क्षेत्र में थाना कबैया पुलिस ने नया बाजार, वार्ड संख्या 25 निवासी उपा देवी (पति - गुलो मांझी) के पास से 116.000 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की। इस कार्यवाही के दौरान एक अन्य आरोपी रवि कुमार (पिता - रामाशीप मंडल), निवासी नया बाजार कबैया रोड, व्यायामशाला गली, वार्ड संख्या 25 मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

लखीसराय पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही को शराबबंदी कानून के तहत बड़ी सफलता बताया और कहा कि आगे भी जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।