कलयुगी मां का खौफनाक कृत्य, एक माह की बेटी को पोखर में फेंका

  • Post By Admin on Feb 04 2025
कलयुगी मां का खौफनाक कृत्य, एक माह की बेटी को पोखर में फेंका

पूर्वी चंपारण : जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक कलयुगी मां ने अपनी दुधमुंही बेटी को रात के अंधेरे में पास के पोखर में फेंक दिया। इस दर्दनाक मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां, सीमा देवी, खुद थाना में आकर एक आवेदन दी और कहा कि उसकी एक महीने की बच्ची, पीहू, गायब हो गई है।

सीमा देवी की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जांच शुरू की। महिला ने दावा किया कि उसकी बेटी को कोई उठा कर ले गया था, लेकिन जांच में जब पुलिस ने सीमा देवी से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। सीमा देवी ने स्वीकार किया कि उसने खुद अपनी बेटी पीहू को पोखर में फेंक दिया था।

इसके बाद पुलिस ने पोखर में सर्च ऑपरेशन चलाया और वहां नवजात के शव को बरामद किया। पीहू का शव देखकर पुलिस और गांववाले सन्न रह गए। मासूम बच्ची का शव इस हद तक क्षतिग्रस्त हो चुका था कि उसे देख कर किसी की भी रूह कांप जाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांववाले इस कृत्य को सुनकर हैरान और आहत हैं। पुलिस ने मामले को लेकर तुरंत कार्यवाही की और सीमा देवी के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।