मुस्लिम फंड घोटाला : सहकारी बैंक के लॉकर से 65 तोला सोना बरामद
- Post By Admin on Feb 09 2023
हरिद्वार : विगत दिनों ज्वालापुर क्षेत्र के बहुचर्चित मुस्लिम फंड घोटाले में हरिद्वार पुलिस ने संचालक और उसके साथियों के लॉकर से 65 तोले के करीब सोना बरामद किया है। पुलिस पहले ही संचालक अब्दुल रज्जाक और उसके 02 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
अब पुलिस ने मुस्लिम फंड के संचालक अब्दुल रज्जाक को पुलिस रिमांड पर लेते हुए अभियुक्त अब्दुल रज्जाक की निशानदेही पर मुस्लिम फंड में 65 खाताधारकों के बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण लगभग 65 तोला जो जिला राज्य सहकारी बैंक के लॉकर में रखे गए थे, उसे बरामद किया है। इस मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।