यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार अपराधी गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 25 2025

लखीसराय : जिला पुलिस ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बहाने लूटपाट करने वाले एक आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। इस गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका संबंध नालंदा जिले से है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक लूटी हुई अल्टो कार, मोबाइल फोन, नगद राशि, आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है।
यह मामला बीते 10 फरवरी 2025 का है, जब रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ चौक के पास एक अल्टो कार में चार लोग सवार थे। वे एक यात्री को हलसी ले जाने के बहाने लखीसराय रेलवे पुल के नीचे से उठा कर ले जा रहे थे। रास्ते में, उन्होंने हथियार के बल पर यात्री से मारपीट की और उससे दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नगद, आधार कार्ड और अन्य सामान लूट लिया। पीड़ित ने गेरुआ पुरसंडा निवासी राजेंद्र माली के पुत्र मनोज माली के रूप में पहचान की। इसके बाद, पीड़ित की शिकायत पर रामगढ़ चौक थाना में कांड दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।
यह गिरोह लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस संदर्भ में सुर्यगढ़ा थाना, लखीसराय टाउन थाना और रामगढ़ चौक थाना में पहले भी इसी तरह की लूटपाट के मामले दर्ज थे। इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था।
टीम ने बीते 10 फरवरी के घटित घटना के बाद मात्र एक पखवाड़े के भीतर सफलतापूर्वक गिरोह का उद्भेदन किया। अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में उपयोग की गई अल्टो कार को जब्त कर लिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी फिर से लखीसराय में इसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे। इस पर, रामगढ़ चौक थाना के पुलिस निरीक्षक मृत्युजय कुमार पंडित और डीआईयू टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी उमेश पासवान के पुत्र लालू पासवान, बृजनंदन पासवान के पुत्र विशुन पासवान, बच्चु नट के पुत्र धनंजय कुमार और बृजनंदन पासवान के पुत्र सुबोध कुमार शामिल हैं। इनके पास से एक अल्टो गाड़ी (बी०आर०-21 एक्स-1677), 04 मोबाइल फोन, 21 हजार रुपये नगद और दो आधार कार्ड बरामद किए गए।
इस ऑपरेशन में एसडीपीओ शिवम कुमार, रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष मृत्युजय कुमार पंडित, रामगढ़ चौक थाना के सअनि पंकज सिंह, डीआईयू टीम के सदस्य विभूति कुमार, पंकज कुमार, शिव शंभू कुमार, कृष्णा कुमार मंडल और चालक रंजन कुमार शामिल थे।