70 वर्षीय वृद्धा से सामूहिक दुष्कर्म, माकपा-माले ने की सख्त कार्यवाई की मांग
- Post By Admin on Jan 25 2025

लखीसराय : जिले में हुए निर्मम सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। 70 वर्षीय वृद्धा के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य के बाद शुक्रवार को माकपा और भाकपा माले के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने न केवल पीड़िता का हाल जाना, बल्कि प्रशासन से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की।
पीड़िता ने बताया कि 23 जनवरी 2025 की रात लगभग 1 बजे नवाबगंज स्थित उसके घर पर विशाल यादव, सौरव यादव और उनके साथ आए कुछ अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया और सिगरेट मांगने के बहाने अंदर घुसने का प्रयास किया। जब वृद्धा ने दुकान खोलने से इनकार कर दिया तो अपराधियों ने जबरन गेट तोड़ दिया और घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। वृद्धा द्वारा विरोध किए जाने पर दबंगों ने उसे पकड़ लिया और जबरन खेत में ले जाकर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत 112 पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण घटनास्थल से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अन्य आरोपी फरार हैं।
माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड मोती साव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल पहुंचा और पीड़िता से मुलाकात कर उसे हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। पीड़िता को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मामले की सुनवाई निर्भया एक्ट के तहत स्पीडी ट्रायल कोर्ट में की जाए। पीड़िता और उसके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए ताकि वे किसी भी दबाव में न आएं आदि मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो जिला एवं राज्य स्तर पर बड़े आंदोलन किए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान सिविल सर्जन से भी मुलाकात की और पीड़िता के इलाज को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्यवाई नहीं हुई, तो जिले में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता और कार्यकर्ता
इस दौरान माकपा और माले के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। जिनमें माकपा प्रतिनिधि कॉमरेड मोती साव, रणधीर कुमार, दीपक वर्मा, रणजीत कुमार अजित, रौशन कुमार सिंह, रामपाल मांझी शामिल हैं। वहीं, माले प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव, शिवनंदन पंडित, सुरेश यादव शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन आक्रोशित हैं। वे लगातार दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।