पटना में अपराधियों का तांडव, बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या
- Post By Admin on Sep 09 2024
.jpg)
पटना : बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं गोलीबारी, हत्या, छिनतई और अन्य जघन्य अपराधों की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के नजदीकी पटना सिटी का है, जहां सोमवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के अनुसार, चौक शिकारपुर स्थित रामदेव सामुदायिक भवन के पास अपराधियों ने बीजेपी नेता से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। जब मुन्ना शर्मा ने विरोध किया, तो अपराधियों ने गुस्से में आकर उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का वीडियो पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
तेजस्वी यादव लगातार राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हर दिन के अपराध के आंकड़े पेश करते हुए वे सोशल मीडिया के जरिए सरकार से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहते हैं।
घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है और स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है और सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
इस घटना ने एक बार फिर से बिहार में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।