रातु में अवैध बालू लदा चार टर्बो और दो ट्रैक्टर पकड़े, फोटो खींचने पर पत्रकार से बदसलूकी
- Post By Admin on Nov 15 2024

रांची : थाना क्षेत्र के मखमन्द्रों चेक नाका के पास अवैध रूप से बालू लदे चार टर्बो और दो ट्रैक्टर पकड़े गए। थाने के मुंसी अरशद खान ने गश्ती के दौरान रात के तीन बजे मांडर से आ रहे इन वाहनों को रोका। पकड़े गए चार टर्बो में से तीन को छोड़ दिया गया, जबकि एक टर्बो और दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। तीन अन्य टर्बो के टायरों की हवा निकालकर उनके चालकों को हिरासत में ले लिया गया।
इस घटना के दौरान एक पत्रकार ने वाहनों की फोटो खींचने की कोशिश की, लेकिन मुंसी अरशद खान ने पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी।
सूत्रों का कहना है कि आए दिन अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा जाता है। लेकिन जब्ती के बजाय मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया जाता है।