दो महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार, 27.750 लीटर महुआ शराब बरामद
- Post By Admin on Feb 19 2025
 
                    
                    लखीसराय : जिले में उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही की है। बीते सोमवार शाम से मंगलवार तक चलाए गए अभियान में दो महिला समेत चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 27.750 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।
जिला उत्पाद पुलिस के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि तेतरहट थाना क्षेत्र के गुण सागर से जितेंद्र चौधरी को 2 लीटर, बड़हिया रेलवे स्टेशन से जमुई जिले के किशोर किस्कू को 14.750 लीटर, झाझा थाना क्षेत्र के गणेश हेंब्रम की पत्नी रीता देवी को 5 लीटर और स्व. मरकु टुडु की पत्नी मुन्नी मरांडी को 6 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें भेज दिया गया है।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
     
     
     
    