अवैध महुआ चुलाई शराब की तस्करी में संलिप्त चार लोग गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 13 2025

लखीसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाई किऊल, कजरा और लखीसराय थाना क्षेत्रों में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहली कार्यवाई किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डी गांव में की गई, जहां वार्ड संख्या-02 निवासी रामबली कुमार (पिता- अशोक यादव) को 11 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्यवाई कजरा थाना के उरैन गांव में हुई, जहां वार्ड संख्या-05 की मंजू देवी (पति- भोली चौधरी) को 2 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। इसी वार्ड से एक अन्य आरोपी प्रकाश चौधरी (पिता- स्व. प्रभु चौधरी) को 47 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं, तीसरी कार्यवाई लखीसराय थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव में की गई, जहां वार्ड संख्या-05 के चलितर चौधरी (पिता- घुटर चौधरी) को 1 लीटर अवैध शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध शराब कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाई जारी रहेगी।