चार शराब तस्कर गिरफ्तार, 100 लीटर से अधिक महुआ शराब और बाइक जब्त

  • Post By Admin on Apr 17 2025
चार शराब तस्कर गिरफ्तार, 100 लीटर से अधिक महुआ शराब और बाइक जब्त

लखीसराय : नशा मुक्ति अभियान के तहत लखीसराय उत्पाद विभाग ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से कुल 107 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया गया है।

उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई। सबसे पहले किउल थाना क्षेत्र अंतर्गत किउल रेलवे स्टेशन के बाहर से मुंगेर जिला के फिरोजपुर पोखरिया निवासी निवास कुमार को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। वहीं, अशोक कुमार राय के पुत्र दिलखुश कुमार को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा, हलसी थाना क्षेत्र के करुणमाचक गांव निवासी रंजीत कुमार को 2 लीटर शराब के साथ और तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ बालू घाट से मोहलिया गांव निवासी अक्षय कुमार को 45 लीटर शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

सभी आरोपियों के विरुद्ध लखीसराय उत्पाद थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल जांच के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  

उत्पाद विभाग की इस कार्यवाही से जिले में शराब तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि नशा मुक्ति अभियान के तहत ऐसे तत्वों पर आगे भी कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।