तीन शराब तस्कर समेत चार शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 20 2025

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तीन शराब तस्करों और एक शराबी को गिरफ्तार किया। इस दौरान देसी और विदेशी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की गई।
उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार के अनुसार, टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 10 से स्थानीय निवासी स्व. सुरेश प्रसाद के पुत्र योगेंद्र प्रसाद को चार लीटर 500 एमएल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। किऊल थाना क्षेत्र के दोकरिया मोर से बसमतिया गांव निवासी प्रदीप साव के पुत्र कुंदन कुमार और बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र रंजन कुमार को 50 लीटर अवैध देसी महुआ शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव से रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी दुरगी यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया। जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गई।