केसरिया में चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराध की योजना विफल

  • Post By Admin on Aug 14 2024
केसरिया में चार अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, अपराध की योजना विफल

पूर्वी चंपारण : केसरिया पुलिस ने अपराध की योजना को विफल करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के राजपुर मेला स्थित मलंग बाबा स्थान के समीप से हुई है. इसकी जानकारी देते हुए चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर मेला के मलंग बाबा स्थान के समीप कुछेक अपराधियों का जमावड़ा लगा है जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसी सूचना के आलोक में छापा मारकर मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कुछेक अपराधी भाग निकले. 

हथियार, बाइक, मोबाइल, कारतूस व चाकू बरामद

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, दो चाकू एवं दो बाइक भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का जीतेन्द्र कुमार, केसरिया थाना क्षेत्र का राजा बाबू उर्फ शिवम् कुमार, शुभम राज एवं जितन कुमार शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से शुभम राज का अपराधिक इतिहास है. शुभम केसरिया एवं डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल हैं जबकि जिले के छितौनी थाने में उसके विरुद्ध डकैती को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. आवश्यक पुछताछ के बाद गिरफ्तार सभी अपराधियों को केन्द्रीय कारा मोतिहारी भेज दिया गया.

एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी

राजपुर मेला स्थित मलंग बाबा स्थान के समीप हुई छापेमारी का नेतृत्व चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह खुद कर रहे थे.छापेमारी दल में केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार, दारोगा बादशाह चौहान, दारोगा अनिल कुमार राजपाल, पीएसआई मनीष कुमार मंडल, पीटीसी नयन कुमार यादव, जिला आसूचना इकाई एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.