अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 20 2025
अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटनाओं का विवरण
 ० गुलशन कुमार (पिता - सुधीर पासवान), निवासी अमरपुर, वार्ड नं. 11, थाना- मेदनीचौकी को पुलिस ने 01.500 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह शराब वंशीपुर, थाना- मेदनीचौकी, जिला - लखीसराय से बरामद की गई। गुलशन कुमार शराब बेचने का काम करता था।

० मुरारी साव (पिता - बालेश्वर साव), निवासी सलारपुर, वार्ड नं. 13, थाना- मेदनीचौकी को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया।

० रामदेव महतो (पिता - स्व. नेमनारायण महतो), निवासी सलारपुर, वार्ड नं. 12, थाना- मेदनीचौकी, को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

० इंदु देवी (पिता - विनय कुमार उर्फ विनोद शर्मा), निवासी बड़ी पोखर, के एस एस कॉलेज के पास, वार्ड नं. 09, थाना- लखीसराय को 01.000 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए यह छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में पुलिस ने शराब के साथ-साथ अन्य सामग्री भी जब्त की। पुलिस का कहना है कि यह कार्यवाही जिले में अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के लिए लगातार जारी रहेगी।

कड़ी प्रतिक्रिया

पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने इन गिरफ्तारियों के बाद अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी है।