अवैध शराब की तस्करी कर रहे चार गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 15 2025
.jpg)
लखीसराय : अवैध शराब की तस्करी को लेकर कार्यवाही की गई। पुलिस ने विभिन्न स्थानों से अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो शराब तस्कर और दो शराब पीने वाले शामिल हैं।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के तहत जिले के महावीर स्थान पुरानी बाजार निवासी सूरज कुमार को औरे बाजार थाना क्षेत्र से अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास कुल 4.125 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब के 11 बोतलें बरामद की गईं। इसके अलावा, सूरज कुमार को और भी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जब उसकी तलाशी में 0.200 लीटर इम्पेरियल ब्लू शराब की एक बोतल भी पाई गई।
इसके बाद, गणेश कुमार साह, जो इंग्लिश, लखीसराय के निवासी हैं, को किऊल थाना क्षेत्र से अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास 3.750 लीटर महुआ शराब मिली। इसके साथ ही, दीपक राज कुमार, जो सिंहचक, किऊल का निवासी है, शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसे तिलकपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अवैध शराब पी रहा था।