अवैध महुआ शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 21 2025
अवैध महुआ शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के झरझरिया पुल के पास पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध महुआ चुलाई शराब की तस्करी का खुलासा किया। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार लोग शराब पीने वाले और एक व्यक्ति शराब बेचने वाला था।

गिरफ्तार किए गए शराब पीने वालों में वैशाली, हाजीपुर निवासी राजेश कुमार, लखीसराय, कवैया निवासी धीरज कुमार, लखीसराय निवासी लक्ष्मण यादव और तुफानी यादव शामिल हैं। जबकि जानकीडीह बेलदरिया का निवासी सन्नी कुमार शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने उसके पास से 0.800 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की।