दो युवकों के बीच हुए विवाद में गोलीबारी
- Post By Admin on Nov 19 2024

सिंहभूम : मंगलवार की दोपहर जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के टोकलो स्थित श्यामरायडीह गांव में दो युवकों के बीच हुए विवाद हो गई। जिसके बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। गोली चलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। जाँच में पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की गोली का एक खोखा, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक चप्पल भी बरामद किया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्यामरायडीह मोड़ पर सब कुछ सामान्य था अचानक 11:30 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की 2 युवकों से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई, देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर पिस्टल निकाल लिया और फायरिंग भी कर दी|गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई। जिसके बाद हमला करने वाला युवक और हमले में बाल-बाल बचे युवक भी मौके से भाग निकले।