पटाखा बना मौत का सामान, धमाके में दो की गई जान
- Post By Admin on Apr 12 2025

उत्तर प्रदेश : बदायूं ज़िले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है। उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम नगरिया चिकन गांव में एक घर में आतिशबाजी (पटाखा) बनाने के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह धमाका उस वक्त हुआ जब घर में शादी-ब्याह में इस्तेमाल होने वाले पटाखे और आतिशबाजी का सामान तैयार किया जा रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे घर की छत (लिंटर) उड़ गई और मलबा चारों तरफ फैल गया।
मृतकों की पहचान राहुल और मनोज के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राहुल के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था और वह काफी समय से इस काम में संलग्न था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ, लेकिन शॉर्ट-सर्किट या रसायनों की असावधानीपूर्ण हैंडलिंग को संभावित कारण माना जा रहा है।
गांव में दहशत का माहौल है और प्रशासन हालात पर नज़र बनाए हुए है।