मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग, लाखों का नुकसान
- Post By Admin on Feb 10 2025

धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र के आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में रविवार को भीषण आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कंपनी का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।
कंपनी के संचालक नेहा मिश्रा ने बताया कि आग में मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री और तैयार माल जलकर नष्ट हो गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस घटना में कंपनी को लगभग 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी के संचालक ने कहा कि इस नुकसान के बाद उन्हें नए सिरे से काम की शुरुआत करनी होगी।
स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। आग बुझने के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की।