धान गबन के मामले में पताही पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज
- Post By Admin on Sep 23 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : धान अधिप्राप्ति के मामले में धान गबन करने वाले पैक्सों पर कार्रवाई का सिलसिला जिला सहकारिता कार्यालय ने और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में जिले के पताही पूर्वी पैक्स के अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित पूरी प्रबंधकारिणी पर पताही के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गौरव रंजन द्वारा पताही थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने यह कार्रवाई जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रिंस अनुपम के आदेश के आलोक में की है.
मिली जानकारी के मुताबिक पताही पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार ने लगभग 6 लॉट का धान गबन कर लिया है, जिसका मूल्य लगभग 56,50,272 होता है.जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि लगातार विभिन्न बैठकों में निदेशित करने के बाद भी संबंधित पैक्स द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई है. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा शेष सभी पैक्स जिनका सीएमआर लंबित है, उनको निर्देश दिया कि विभाग द्वारा विस्तारित अवधि 30 सितंबर तक सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आगामी पैक्स चुनाव हेतु उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि डिफाल्टर घोषित पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध नीलाम पत्र की कार्रवाई भी को जायेगी.