अवैध शराब बिक्री कर रहे पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • Post By Admin on Feb 11 2025
अवैध शराब बिक्री कर रहे पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखीसराय : विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूर्यगढ़ा और कवैया थाना क्षेत्र में पांच व्यक्तियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने और बनाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस ने जानकारी के आधार पर यह कार्यवाही की, जिसमें अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में महुआ चुलाई शराब बरामद की गई। थाना सूर्यगढ़ा के अंतर्गत महेश यादव के पुत्र सनोज कुमार, प्रमोद कोड़ा और विजय कोड़ा के नाम शामिल हैं, जो अवैध शराब निर्माण और बिक्री में शामिल थे। इसके अलावा, कवैया थाना के जयनगर लाली पहाड़ी क्षेत्र में सोनी देवी और सुनीता देवी पर भी अवैध शराब बेचने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से क्रमशः 2 लीटर और 25 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की।