जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी में हुई महिला शिक्षिका की हत्या
- Post By Admin on Dec 24 2024

समस्तीपुर : जिले से एक और हत्या और गोलीबारी की खबर आ रही है। जहां जमीनी विवाद के कारण बढ़ते हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिनों में हुई जमीनी विवाद से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाह वार्ड संख्या-4 का है। जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की जानकारी
मृतक महिला की पहचान मनीषा शाह के रूप में हुई है जो सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिका में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। घटना उस समय हुई जब मृत महिला अपने घर में सो रही थी। उनके ससुर नरेश कुमार शाह के मुताबिक देर रात कुछ बदमाशों ने घर के बाहर से आवाज दी। जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो बदमाशों को हथियारों से लैस पाया और भाग कर मदद के लिए अपने बेटे और बहु के पास गए। जिस पर उनका बेटा बाहर निकल कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तब बदमाशों ने गोली चला दी जो मनीषा शाह को लग गह और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही, एफएसएल और डीआईयू की टीम भी तकनीकी अनुसंधान के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
जमीनी विवाद में पूर्व में भी हुई हत्याएं
मृत महिला के ससुर नरेश कुमार शाह ने बताया कि उनका परिवार पहले भी जमीनी विवाद के कारण कई बार मुश्किलों का सामना कर चुका है। उनके अनुसार, एक दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले की जांच की थी और इसे लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। नरेश कुमार शाह ने यह भी बताया कि जमीनी विवाद के कारण उनके परिवार के दो अन्य सदस्य पहले भी मारे जा चुके हैं।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से मिले सुरागों और तकनीकी जांच के बाद पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान करने का दावा कर रही है।
समस्तीपुर में लगातार हो रही जमीनी विवादों में हिंसा और हत्या की घटनाएं स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं और यह घटना इस मामले में एक और दर्दनाक उदाहरण है।