क्रशर संचालक से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी, दी धमकी
- Post By Admin on Dec 12 2024

रांची : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में हरिहर सिंह रोड निवासी क्रशर संचालक शैलेंद्र प्रताप नारायण सिंह उर्फ अनूप सिंह से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी ने उन्हें फोन कर यह धमकी दी।
शैलेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें फोन पर धमकी देते हुए कहा गया कि उनका बच्चा सेंट थॉमस स्कूल, धुर्वा में पढ़ता है और वे अंजली अपार्टमेंट में रहते हैं। फोन करने वाले ने खुद को देवा गिरोह का सदस्य बताते हुए 20 लाख रुपये की मांग की। उसने कहा कि यदि एक सप्ताह में रकम नहीं दी गई तो जान से मरवा दिया जाएगा।
शिकायत के अनुसार, इस साल सितंबर में भी शैलेंद्र को धमकी भरा फोन आया था। जिसके संबंध में उन्होंने सिकिदरी थाना में सनहा दर्ज कराया था। लेकिन अब फिर से धमकी मिलने के बाद उन्होंने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बरियातू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।