लखीसराय स्टेशन पर लावारिस बैगों से बरामद हुई विदेशी शराब, GRP ने किया जब्त
- Post By Admin on Apr 06 2025

लखीसराय : रविवार को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 के पूर्वी छोर पर संदिग्ध हालत में पड़े चार बैगों से जीआरपी ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं आरक्षी जितेंद्र कुमार प्रधान द्वारा चेकिंग के दौरान ये बैग मिले, जिन्हें मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ के बावजूद किसी ने अपना नहीं बताया।
संदेह के आधार पर सभी बैगों की फोटोग्राफी कर खोलकर जांच की गई, जिसमें कुल 40 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। इनमें 10 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (750 ml) लाल व काले रंग के सुपरटेक ब्रांड के पीठू बैग से, 4 बोतल ब्लेंडर प्राइड (750 ml) आसमानी नीले रंग के पीठू बैग से, 6 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (750 ml) गोल्ड जंबो हैंडबैग से, 20 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (750 ml) पिंक कलर के ट्रॉली बैग से बरामद हुई। सभी शराब की बोतलों पर "परमिशन फॉर सेल इन हरियाणा" अंकित है, जबकि इन पर मूल्य का उल्लेख नहीं है।
सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब की जब्ती सूची तैयार कर सभी सामग्री को उत्पाद थाना लखीसराय को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है कि इन लावारिस बैगों को कौन और कहां ले जा रहा था। GRP द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई इस कार्यवाही को अहम सफलता मानी जा रही है।