लखनऊ में दोहरे हत्याकांड का खुलासा : सास-ससुर की निर्मम हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 03 2025
लखनऊ में दोहरे हत्याकांड का खुलासा : सास-ससुर की निर्मम हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक दामाद ने अपनी सास और ससुर की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे इलाके में दहशत के साथ-साथ राहत की भी लहर दौड़ गई।

घटना 2 जुलाई की रात करीब 8:40 बजे गढ़ी कनौरा क्षेत्र में घटित हुई। मृतक अनंत राम और आशा देवी अपनी बेटी के साथ रह रहे थे। बताया गया कि उनकी बेटी अपने पति जगजीत सिंह द्वारा वर्षों से मानसिक उत्पीड़न झेलने के कारण अपने मायके में ही रह रही थी। लेकिन मंगलवार रात जगजीत अचानक उनके घर पहुंचा और बहस के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि उसने अपने बैग से चाकू निकालकर ससुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और इसके बाद सास पर भी वार किए। दोनों मौके पर लहूलुहान हो गए।

घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आलमबाग थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3 जुलाई को आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जगदीप उर्फ टिंकू (42), निवासी निशातगंज, हाल पता वृंदावन कॉलोनी (थाना पीजीआई), को सीपीएच तिराहे के पास एक मस्जिद के पास से दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े और उसका बैग बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में आलमबाग थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र, उपनिरीक्षक सुनील कुमार मोतला, उपनिरीक्षक अभिनंदन अग्रहरि, कांस्टेबल सचिन कुमार और मंजीत देशवाल शामिल रहे।

इस त्वरित कार्रवाई ने लखनऊ पुलिस की सजगता और अपराध के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति को दर्शाया है। वहीं पीड़ित परिवार को न्याय की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है।