डीजल लदा सूमो ज़ब्त, चालक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Dec 21 2024
डीजल लदा सूमो ज़ब्त, चालक गिरफ्तार

धनबाद : जिले के मधुबन पुलिस ने महेशपूर स्थित प्रमोद ड्रेसेज के समीप से बीते गुरुवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान अवैध डीजल भाड़ा चार पहिया सूमो को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया ज़ब्त कर लियाl

चेकपोस्ट पर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान 300 लीटर अवैध डीज़ल ज़ब्त

मधुबन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुलारीटांड़ की ओर से सिल्वर कलर की टाटा सूमो अवैध डीजल लेकर कतरास की ओर जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही महेशपुर में वाहन चेकिंग लगाया गया। जिसमें टॉर्च लाईट दिखा कर सूमो को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन टॉर्च लाईट देखते हैं सूमो चालक भागने लगा तभी चेकिंग के दौरान तैनात पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया।

ज़ब्त वाहन से 20 लीटर के 15 डीजल के गैलन मिले

पुलिस ने ज़ब्त गाड़ी की तलाशी किया तो पाया कि 20 लिटर के 15 गैलन रखे हुए है l जब पुलिस ने गैलन खोला तो पाया कि सभी गैलन मे डीज़ल है। वहीं करीब 300 लीटर के करीब अवैध डीजल पुलिस ने ज़ब्त किया। इस संबंध में ऐएसआई मंजीत पासवान को लिखित शिकायत मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही करते हुए सूमो चालक सुनील कुमार महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया l