साइबर थाना और गांडेय पुलिस ने तीन साइबर अपराधी किए गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 09 2024

गिरिडीह : गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला मुख्य सड़क के किनारे से साइबर थाना पुलिस और गांडेय थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की हैI गिरफ्तारी ग्राम अहरडीह के डाकबंगला मुख्य सड़क के पास से हुई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।