साइबर अपराधियों ने बनाया डीजीपी का फर्जी प्रोफाइल, जांच शुरू

  • Post By Admin on Feb 10 2025
साइबर अपराधियों ने बनाया डीजीपी का फर्जी प्रोफाइल, जांच शुरू

रांची : झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता का फर्जी प्रोफाइल सोशल मीडिया पर सामने आया है। साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर डीजीपी का नकली अकाउंट बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा है। हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इस प्रोफाइल पर ध्यान से नजर डाली तो उसमें कई असामान्य बातें पाई गईं।

लोगों को शुरू में यकीन ही नहीं हुआ कि डीजीपी अनुराग गुप्ता उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं, लेकिन जब उन्होंने प्रोफाइल को ध्यान से देखा, तो नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी और बायो में जन्म स्थान ‘देवघर’ का उल्लेख पाया गया, जो गलत था। इस तरह की पहचान की त्रुटियां तुरंत लोगों के शक का कारण बनीं।

जैसे ही यह मामला डीजीपी अनुराग गुप्ता के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत फेसबुक से इस फर्जी प्रोफाइल की शिकायत की और इसकी जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंप दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि यह फर्जी प्रोफाइल किसने और कब बनाई।