कोल ढुलाई हाइवा में अपराधियों ने की आगजनी
- Post By Admin on Dec 04 2024

रांची : जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के चट्टीबरियातु कोल माइंस के पास बीते मंगलवार देर रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने कोल ढुलाई कर रही एक हाइवा डंफर को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी की घटना में हाइवा डंफर के केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। जिससे वाहन को भारी नुकसान हो गया।
सूत्रों के अनुसार हाइवा वाहन पिपरवार साइडिंग से कोल ढुलाई में लगी थी। जब यह घटना हुई। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है लेकिन अपराधियों का कोई सुराग अब तक नहीं मिल सका है।
इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग इस वारदात को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने जांच के दौरान यह भी संकेत दिए हैं कि यह आगजनी किसी आपसी रंजिश या अवैध वसूली के उद्देश्य से की गई हो सकती है लेकिन मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पिपरवार पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगजनी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की बात भी कही गई है। यह घटना कोल ढुलाई में लगे वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाती है। जिससे कोल खदानों से जुड़े कार्यों में कार्यरत श्रमिकों और व्यापारियों में भय का माहौल है।