धर्मांतरण मामला : छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर, इलाके में भारी फोर्स तैनात
- Post By Admin on Jul 09 2025

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण गिरोह चलाने के आरोपी छांगुर बाबा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार सुबह उतरौला थाना क्षेत्र के मधपुर गांव में स्थित उसकी आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया गया। कार्यवाही को लेकर इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
प्रशासन का कहना है कि यह कोठी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी और इसे लेकर पहले ही नोटिस और बेदखली का आदेश जारी किया जा चुका था। इसके बावजूद निर्माण जारी रहा। कोठी की जमीन गाटा संख्या 337/370 में आती है, जो नीतू नवीन अरोड़ा के नाम से दर्ज है, लेकिन उसमें छांगुर बाबा और उसका गिरोह रह रहा था।
धर्मांतरण रैकेट का संचालन इसी कोठी से
सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा यहीं से अपने धर्मांतरण नेटवर्क का संचालन करता था। उसके साथ इस कोठी में नवीन रोहरा और नीतू रोहरा भी रहते थे। प्रशासन के अनुसार, यह स्थान धर्मांतरण गतिविधियों और संदिग्ध बैठकों का अड्डा बन चुका था।
ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में छांगुर बाबा का नाम एक बड़े धर्मांतरण रैकेट में सामने आया था, जिसमें गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगे हैं। मामले की जांच के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
परिजनों ने किया विरोध, लेकिन नहीं रुकी कार्यवाही
कार्यवाही से पहले प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर पैमाइश की सूचना दी थी, लेकिन छांगुर बाबा के परिजनों ने विरोध किया, जिसके चलते एक दिन पहले मापन कार्य नहीं हो सका था। आज सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश पूरी की गई और फिर बुलडोजर चलाया गया।
इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात
अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर बलरामपुर जिला प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं।
प्रशासन का संदेश साफ है – अवैध कब्जा और कानून विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। धर्मांतरण के इस हाई-प्रोफाइल मामले में आगे और भी कार्यवाही की संभावना जताई जा रही है।