पांच करोड़ की रंगदारी मांगने पर बिल्डर और परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

  • Post By Admin on Nov 01 2024
पांच करोड़ की रंगदारी मांगने पर बिल्डर और परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

रांची : झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर बिल्डर भीम प्रसाद से यह फिरौती मांगी गई है, जिसमें परिवार समेत हत्या करने की धमकी भी दी गई है। घटना के बाद बिल्डर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कैसे दी गई धमकी?

बीपीसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भीम प्रसाद ने बताया कि उन्हें बुधवार को एक कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को श्रीवास्तव गिरोह का अमरेंद्र तिवारी बताया। कॉल में पांच करोड़ रुपये की मांग की गई और रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत हत्या करने की धमकी दी गई।

परिवार पर नजर रखने की बात कहकर डराया

कॉलर ने बिल्डर को धमकी देते हुए कहा कि उनके सिमडेगा और अन्य जिलों में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और ओडिशा में मंदिर का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। कॉलर ने परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी देकर उन्हें डराने की कोशिश की, जैसे कि उनके तीन बेटों की जानकारी होना, जिसमें से एक बाहर पढ़ता है और दो उनके ऑफिस में काम करते हैं।

पुलिस की जांच शुरू

बिल्डर द्वारा दर्ज कराए गए केस में पुलिस ने उस मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है, जिससे कॉल आई थी। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है और इस मामले में जल्द कार्रवाई की बात कही है।