बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान जारी, गंगालूर क्षेत्र में मुठभेड़ में दो जवान घायल
- Post By Admin on Aug 12 2025

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में सोमवार से शुरू हुआ माओवादी विरोधी अभियान मंगलवार को भी रुक-रुक कर जारी है। सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हो रही इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, दोनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है। सोमवार (11 अगस्त) को शुरू हुए इस अभियान में डीआरजी की टीम माओवादी ठिकानों की तलाश और सर्च ऑपरेशन कर रही थी। सुरक्षा बलों को आशंका है कि मुठभेड़ में कई माओवादी भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। अभियान के समापन के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि 7 अगस्त को बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी, जब 24 लाख रुपये के इनामी सहित 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था, जबकि एक माओवादी मुठभेड़ में मारा गया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की थी।
दिसंबर 2023 से अब तक छत्तीसगढ़ में करीब 450 माओवादी मारे गए हैं, 1,500 से अधिक गिरफ्तार हुए हैं और इतने ही आत्मसमर्पण कर चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है और नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है।