शराब के नशे में हंगामा करता शराबी गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jan 13 2025
शराब के नशे में हंगामा करता शराबी गिरफ्तार

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में शनिवार शाम पुलिस ने एक शराबी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि पुअनि विपिन कुमार राय गश्ती पर थे, जब स्थानीय चौक पर एक व्यक्ति के शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली। 

पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क पुलिस बल ने उसे धर दबोचा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ चौक में जांच के दौरान उसके मुंह से शराब की गंध पाई गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुन्ना साव, पुत्र रामबाबू साव, निवासी रामगढ़ चौक के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए अदालत भेज दिया गया है।