शराब के नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि

  • Post By Admin on May 11 2025
शराब के नशे में हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि

लखीसराय : तेतरहट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय प्रवीण कुमार, पिता - इन्द्रदेव यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 10 मई की सुबह करीब 10:05 बजे सूचना मिली कि गुलनी गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में उपद्रव कर रहा है।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रवीण कुमार बताया और शराब का सेवन करने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट में उसके शरीर में 81.9 mg/100 ml अल्कोहल की पुष्टि हुई।

आरोपी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम 2022 की धारा 37 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तेतरहट थाने के पु अ नि अशोक कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इस तरह के मामलों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।