विदेश यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला 10 साल बाद हुई गिरफ्तार 

  • Post By Admin on May 05 2025
विदेश यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली महिला 10 साल बाद हुई गिरफ्तार 

रायपुर :  लोगों से विदेश यात्रा कराने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली महिला श्रद्धा राजपूत को रायपुर पुलिस ने 10 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की है। मामले का मुख्य आरोपी कमर एजाज अहमद अब भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।

थाने में उनके खिलाफ बहुत सारे दर्ज है मामले 

वर्ष 2015 में प्रार्थी अभिनव सोनी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 498/2015, धारा 420, 409, 120बी भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि वर्ष 2014 में श्याम प्लाजा, पंडरी स्थित इमाम टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से एक फर्जी ऑफिस खोलकर श्रद्धा राजपूत और उसके सहयोगी कमर एजाज अहमद ने लगभग 20 से 25 लोगों से सिंगापुर, बैंकॉक, हांगकांग व गोवा यात्रा के नाम पर एडवांस में 35,20,000/- की ठगी की और फिर फरार हो गए। 

बता दें कि श्रद्धा राजपूत, जो ऑफिस में अकाउंटिंग और टेली का काम करती थी, लोगों से रकम वसूल कर कमीशन के बदले कंपनी में काम करने का झांसा देती थी। इस पूरी धोखाधड़ी में वह सक्रिय भूमिका में रही और घटना को अंजाम देने के बाद लंबे समय तक गुढिय़ारी क्षेत्र में छिपकर रह रही थी।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर लंबे समय से लंबित मामलों के त्वरित निराकरण और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गठित टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए श्रद्धा राजपूत को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा 

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई कि वह लोगों से रकम वसूलकर मुख्य आरोपी को सौंपती थी और बदले में उसे कमीशन मिलता था। फिलहाल मुख्य आरोपी कमर एजाज अहमद फरार है, जिसके विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी कर राष्ट्रीय स्तर पर तलाश की जा रही है।