मैनेजर बनकर नौकरी करने पहुंची लड़की, दूसरे दिन पहुंची SSP के पास
- Post By Admin on Feb 20 2025

बरेली : जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में चल रहे हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का खुलासा हुआ। दरअसल एक युवती को स्पा सेंटर में मोटी सैलरी पर मैनेजर बनाने का वादा किया गया, लेकिन जब उसने वहां का नजारा देखा, तो वह हैरान रह गई और अगले ही दिन ड्यूटी छोड़कर सीधे बरेली एसएसपी के पास पहुंच गई। इस महिला के खुलासे के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर में चल रहे रैकेट का पर्दाफाश किया और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
बरेली में हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश
बरेली शहर के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है। इस स्पा सेंटर में एक उच्च श्रेणी का रैकेट चला रहा था, जिसमें लड़कियों को बंधक बना कर उनका शारीरिक शोषण किया जाता था। यह स्पा सेंटर बरेली समेत आसपास के जिलों से लड़कियों को लाकर देह व्यापार के धंधे में झोंकता था। पुलिस की कार्यवाही के बाद कई महिलाएं और पुरुष गिरफ्तार हुए हैं।
युवती के लिए नौकरी का वादा, लेकिन फिर सामने आया सच
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक हाई-एजुकेटेड महिला को नौकरी के लिए इस स्पा सेंटर में बुलाया गया। उसे मैनेजर बनने का ऑफर दिया गया था और उसे मोटी सैलरी का वादा किया गया था। महिला इस ऑफर से आकर्षित होकर नौकरी जॉइन करने पहुंची। लेकिन जैसे ही उसने वहां का माहौल देखा, वह हैरान रह गई। अगले ही दिन उसने ड्यूटी छोड़ दी और सीधे बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य के पास शिकायत दर्ज करने पहुंच गई। महिला ने बताया कि स्पा सेंटर में उसे नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण किया गया था।
पुलिस ने की सख्त कार्यवाही, कई गिरफ्तारियां
महिला की शिकायत के बाद एसएसपी ने पुलिस की एक टीम तैयार की और ग्राहक बनकर स्पा सेंटर पर छापा मारा। जब पुलिस अंदर पहुंची, तो वहां का नजारा ही अलग था। स्पा सेंटर में तरह-तरह की खुशबू का माहौल था, लेकिन असलियत कुछ और ही थी। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं और दो पुरुषों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा की ज्योति, मुरादाबाद की रेखा और बरेली की सुमन शामिल हैं। ये महिलाएं बरेली के ही साहिल और रोहित की मदद से लड़कियों को धोखा देकर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल देती थीं। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और दवाइयां भी बरामद की हैं।
नेटवर्क का खुलासा
पुलिस की छानबीन से यह भी पता चला कि इस रैकेट का नेटवर्क हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और नेपाल तक फैला हुआ था। आरोपियों द्वारा विभिन्न राज्यों से लड़कियों को लाकर उन्हें बंधक बना लिया जाता था और देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया जाता था। पुलिस ने इस रैकेट के खिलाफ कठोर कार्यवाही की और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सीओ सिटी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “प्रेम नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बुद्ध स्पा सेंटर में नौकरी के लिए गई थी, लेकिन वहां उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा और तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।”